पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए प्रत्येक माह जिले में लगेगा मेडिकल कैम्प

305

धमतरी| जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन पोखरियाल साहब ने धमतरी के पूर्व सैनिकों के  की जिला पंचायत धमतरी के सभागृह में मीटिंग ली | उन्होंने जिले के पूर्व सैनिकों का हाल- चाल जाना और पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी | कैप्टन पोखरियाल ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए पूर्व सैनिकों को  मेडिकल सुविधाएं दिलाने के लिए शासन एवं सामाजिक संस्थाओ और एनजीओ से मदद करने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी धमतरी जिले के पूर्व सैनिकों को दी ।

हृदय , ब्लड , यूरीन एवं शरीर  के सभी प्रकार का टेस्ट आधुनिक मशीनों से कर डॉक्टर से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही जिसके लिए प्रत्येक माह जिले में मेडिकल कैम्प पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए लगाया जायेगा । कैप्टन पोखरियाल ने जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी एवं नगर निगम आयुक्त आशीष टिकरिहा से मिलकर पूर्व सैनिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बायो डी ग्रेडेबल सेनेटरी नेपकिन बनाने की मशीन लगाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिसद जिला धमतरी के अध्यक्ष केपी साहू, सचिव मुरारी लाल साहू, अरुण साहू, रविकांत भेसले, महेन्द्र कुमार श्रीसंत, दिलीप कुमार साहू, श्री नागवंशी , चंद्रशेखर देवांगन, चन्द्र कुमार यदु , सुनील जॉन , गंगापुरी  गोस्वामी उपस्थित थे ।