
धमतरी | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा जी के जन्मदिन के अवसर पर सानिध्य भवन मे आयोजित सुंदर कांड एवं हनुमान प्रसादी कार्यक्रम मे हजारो की संख्या मे भीड़ उमड़ी । विभिन्न संस्था , संगठन, राजनीतिक पार्टी, स्वयंसेवी संस्थाओ, छात्र छात्राओ स्वच्छता दीदीयो, पत्रकारगण विभिन्न ग्रामो से आये राजीव गांधी युवा मिला क्ल्ब के सदस्य गण, गौठान समिति के सदस्यगण , पंचायत प्रतिनिधी गण सहित हजारो लोगो ने श्री होरा जी से सौजन्य भेंट कर उन्हे बधाई एवं शुभकामनांए प्रेषीत की। प्रातः 7 बजे सर्वप्रथम श्री होरा ने अपने निज निवास मे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया। उसके बाद प्रतिवर्ष की भांति नागरिक सहकारी बैंक, जिला कांग्रेस कमेटी एवं एकलव्य खेल परिसर मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता दिवस पर्व मे शामिल हुए एवं क्षेत्रवासियो से खुशीयां साझा की ।
सानिध्य भवन मे उनके समर्थको द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर मे क्षेत्र के लगभग 50 उत्साही युवाओ ने रक्तदान किया । उनके समर्थको ने अलग अलग स्थानो मे केक काटकर उनका जन्म दिन मनाया । युवा कांग्रेस के साथियो द्वारा जिला चिकित्सालय मे मरीजो एवं जरूरतमंदो को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इधर कार्यक्रम स्थल मे पंडित महेश शर्मा जी के सानिध्य भवन मे नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं उनके सुपुत्र हरमीत होरा द्वारा पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरूआत की । सुन्दरकांड पाठ के पशचात भजन का कार्यक्रम आयोजित भी किया गया था । श्री होरा के मंच पर पहुंचते ही उन्हे बधाई देने उनके शुभचिंतको का तांता लगा रहा जो कि संध्या 6 बजे तक लगातार जारी रहा । इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से आये कांग्रेस कार्यकर्तागण,अन्य राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनो,धार्मिक संगठनो, सहित अलग अलग संस्था एवं संगठनो,के सदस्यगण शामिल हुए एवं श्री हनुमान प्रसादी भंडारा का आनंद लिया । कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ता गण एवं श्रद्धालुगण धार्मिक भजन एवं गीतो मे झूमते नजर आये ।