पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने मातृशक्तिओं के साथ सगरी माता की पूजा कर माताओं एवं बहनों को पर्व की बधाई दी

56

धमतरी | मातृशक्तियों द्वारा अपनी संतानों की खुशहाली एवं दीर्घायु जीवन के लिए रखी जाने वाली हलषष्ठी व्रत पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने व्रत रखकर बठेना वार्ड धमतरी में मातृशक्तिओं के साथ सगरी माता कि पूजा किए एवं समस्त माताओं एवं बहनों को पर्व की बधाई दिए।