
धमतरी| छत्तीसगढ के नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का धमतरी आगमन होने पर पूर्व विधायक गुरूमुख सिंग होरा ने अपने निवास में कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया |
दीपक बैज ने रेस्ट हाउस में कांग्रेसी नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष बैज ने टिकट को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन जो जीतने योग्य उम्मीदवार होगा उसे ही कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बनाएगी आगे उन्होंने कहा कि पार्टी व्दारा जिसे भी प्रत्याशी बनाया जायेगा उसे जीताने की जिम्मेदारी सब की होगी फिर से प्रदेश में पूरी 75 सीटों को जीतकर कांग्रेस की सरकार फिर से बनायेंगे |
स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक गुरूमुखसिंह होरा ,विपिन साहू ,सुमित जैन, राहुल बक्तानी, विशाल शर्मा ,वशीम कुरैशी सहित अन्य लोग शामिल थे |