
धमतरी | धमतरी मे कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्र एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया हैं कांग्रेस पदाधिकारियो ने केन्द्रीय जांच एजेन्सी सी.बी.आई. द्वारा बीते दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास/कार्यालय में की गई कार्यवाही के मामले को लेकर विरोध जताया और दोपहर 01 बजे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से भाजपा के केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया गया इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है। अब सिर्फ डराने, धमकाने और बदले की भावना से कार्रवाई चल रही है। सीबीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो भारतमाला योजना का ईडी और सीबीआई जांच क्यों नहीं कर रही है। सीजीएमएससी घोटाला, जिसमें पूरी सरकार लिप्त है। इसकी ईडी और सीबीआई जांच क्यों नहीं कर रही है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार से सवाल किया हैं की महादेव सट्टा एप को अभी तक बंद क्यों नहीं किया गया? किसका संरक्षण है? सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी दुबई से भारत क्यों नहीं लाए जा रहे हैं? भाजपा की सरकार में महादेव एप के खिलाफ कार्यवाही क्यों बंद कर दी गई? शुभम सोनी और भाजपा के बीच क्या संबंध है, सीबीआई ने जांच क्यों नहीं की? सौरभ, रवि के फोटो जिन भाजपा नेताओं के साथ हैं, उनसे पूछताछ क्यों नहीं हुई? रायपुर में जिस गाड़ी में रुपए मिले, उसके मालिक से कब पूछताछ हुई? सहित अनेक सवाल उठाये हैं इस दौरानजिला अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रदेश सचिव तारिणी चंद्राकर, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद दोशी, जिला उपाध्यक्ष भरत नाहर, जिला सचिव विक्रांत पवार, पार्षद दीपक सोनकर, विशु देवांगन, सुमन मेश्राम, सूरज पासवान, ऋषभ ठाकुर, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, अजय वर्मा, सोमेश मेश्राम, कमलेश सोनकर, केन्द्र कुमार पेनदरिया, भागी ध्रुव, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहु, पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरुगोपाल गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस पेखन लाल साहू, गुड्डा दीवान, आशुतोष खरे, अंबर चंद्राकर, श्रवण साहू, अजय डहरिया, मनीषा पटेल, सूरज पासवान, दीपक साहू, तारिक रज़ा कादरी, राजेश राव, दिनेश यादव, जितेंद्र देशलहरे, मिथलेश साहू, गीतराम सिन्हा, गनेश्वरी कामड़े, धर्मेंद्र पटेल, खिलेन्द्र साहू, अजय सिन्हा, वातंजलि गोस्वामी, टिकेंद्र सिन्हा, हिमांशु सिन्हा, राकेश मौर्य, राजू यादव, नमन बंजारे, सुनील सिन्हा, अरविन्द साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।