पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

97

धमतरी । जिले के राजीव ग्राम दुगली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 32 वें पूण्यतिथि पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किए। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश के सबसे यूवा प्रधानमंत्री के साथ देश में 19वीं सदी में 21 वीं सदी की कल्पना की नींव रखने वाले पहले प्रधानमंत्री थे।14 जुलाई 1985 को अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान रायपुर जिला के आदिवासी बाहूल्य ग्राम दुगली आए थे। तब से दुगली को राजीव ग्राम के नाम से जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दुसरी बार सरकार आने के बाद भारत रत्न राजीव गांधी की याद में दुगली के हृदय स्थल में स्थित गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में राजीव गांधी की आदमकद मूर्ति का स्थापना किया गया है।

वहीं 32वें पुण्यतिथि की अवसर पर पूरे सिहावा विधानसभा स्तर पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण की।इस अवसर पर,पूर्व विधायक अंबिका मरकाम,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,मीना बंजारे, रामप्रसाद मरकाम,सोभीराम नेताम,तन्नु सोनी,भूषण साहु,कैलाश प्रजापति,भानेन्द्र ठाकुर,जावेद मेमन,परिहार,उमेश सिंह देव,ईश्वर पटेल,कीर्ति मरकाम,राजू सोम,प्रमोद कुंजाम, अंकुश देवांगन,महेन्द्र पांडे,अनूप वट्टी,शत्रुघन साक्षी,शिवप्रसाद नेताम,सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।