पुस्तक वितरण व मिठाई खिलाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया

7

शिक्षा व संस्कार मानव का मूल आधार है -परियोजना अधिकारी

धमतरी | कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार 26 जून को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। नोडल अधिकारी के रूप में श्रीमती चित्ररेखा यादव परियोजना अधिकारी धमतरी उपस्थित रही। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र पर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना की गई व तृप्ति एवं भीमा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।तथा कुमारी रूपा व मुस्कान के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं सभी अतिथियों का स्वागत बुके पुष्पाहार, गुलाल,तिलक द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके द्वारा शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन एवं स्वागत भाषण दिया गया। तथा विद्यार्थियों को प्राप्त होने वाले शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया।

नोडल अधिकारी चित्ररेखा यादव परियोजना अधिकारी ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा पूरे साल भर अच्छे से पढ़ाई करने व माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्राएं कुमारी दीपा साहू और उनके पालकों को प्रतीक चिन्ह व श्रीफल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नवमी व दसवीं के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर ,गुलाल तिलक लगाकर एवं पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने किया। व आभार प्रदर्शन एल. एन. साहू ने किया ।इस अवसर पर ग्राम के गणमन्य नागरिक व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे गुहलेद संहरा ,सोनाराम साहू , गिरधर लाल सेन ,मीनाबाई साहू, धनेश्वरी साहू, हेमिन साहू, लोकेश्वरी साहू ,भिखराय साहू ,राकेश कुमार साहू ,रामशरण मिश्रा ,धनंजय सोनकर, राहुल सोनकर ,रेखा देहारी, रेणुका ध्रुव, स्वाती सोरी, दुर्गा साहू व विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।