
पुलिस लाईन रूद्री में रोज बलवा ड्रील अभ्यास में पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हो रहे हैं शामिल
कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस द्वारा किये जाने वाले (बलवा) माकड्रिल का कराया जा रहा है अभ्यास
मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पूर्व में कानून व्यवस्था के संबंध में वर्चुअल मीटिंग के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन में (बलवा) माकड्रील का अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
धमतरी | जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी एवं रक्षित केंद्र धमतरी के देव राजू के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने एवं बलवाईयों,गैर कानूनी मजमा से निपटने के लिये (बलवा)माकड्रिल कराया गया जिसमें बलवा ड्रील के 6 पार्टियों द्वारा कार्यवाही कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया।
जिले के पुलिस बल को आने वाले कानून व्यवस्था एवं अन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी की जा रही है।
पुलिस लाईन रूद्री में अभी सभी पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा लगातार (बलवा) माकड्रील का अभ्यास कराया जा रहा है।
बलवा ड्रील में उप पुलिस अधीक्षक श्री के.के.वाजपेयी , रक्षित निरीक्षक के.देव राजू ,सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा,सउनि.श्री रामावतार राजपूत एवं जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।