
धमतरी | पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने,सुगम एवं सुरक्षित यातायात संचालित करने के लिए नियमित रूप से कार्ययोजना तैयार कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। नो पार्किंग में अवैधानिक रूप से खड़े वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 44 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, विशेष अभियान मुख्य रूप से सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक, घड़ी चौक से कचहरी ढलान, घड़ी चौक से बस स्टैण्ड तक नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस धमतरी द्वारा आमजन से अपील की जाती है, कि यातायात नियमों का पालन करें, नो पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क न करें ताकि यातायात बाधित न हो और आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े।