धमतरी | ०१ मार्च को पुलिस ने एक 03 वर्ष के बच्चे को अपनी माँ से मिलाया प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग दौरान शाम 5:00 बजे के आस पास ग्रीन पार्क बैला बाजार के पास धमतरी में रोते हुए 3 वर्ष का बच्चा वार्ड वासियों को मिला जिसे वार्ड वासियों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली लाया गया उस बच्चे से पता साजी कर उस बच्चे की माँ को सौंपा गया पुलिश की तत्परता की सब तरफ तारीफ की जा रही है |
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं सुनसान व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं मुसाफिरों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली स्टाफ के द्वारा शहर में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं मुसाफिरों की चेकिंग लगातार की जा रही है।
इसी दरमियान शाम 5:00 बजे करीबन ग्रीन पार्क बैला बाजार के पास धमतरी में रोते हुए 3 वर्ष का बच्चा वार्ड वासियों को मिला जिसे वार्ड वासियों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली लाने पर बच्चे ने पुलिस को उसने अपना नाम राजा बाबू बताया जो शायद पार्क में खेलते हुए गुम हो गया। जिस पर पेट्रोलिंग स्टाफ एवं चीता स्क्वायड के द्वारा विंध्यवासिनी वार्ड के आसपास उसके परिजनों का पता करने पर ज्ञात हुआ कि उस बच्चे का नाम गौरव टांडिल्य पिता शंभू टांडिल्य निवासी विंध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी है जिसकी मां श्रीमती रोशनी टांडिल्य अमलतास पुरम धमतरी में काम करती है । तब मोबाइल के माध्यम से उसके मां से संपर्क कर थाना तलब किया गया जिसके थाना उपस्थित आने पर उसके पुत्र राजा बाबू उर्फ गौरव टांडिल्य उम्र 03 वर्ष को उसके सुपुर्द कर भविष्य में बच्चे की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक समझाईश देकर रवाना किया गया।
RAJESH RAICHURA 9425505222