पुलिस को मिली सफलता – 03 चोरी की मोटर सायकिलों सहित नाबालिग आरोपी पकड़ा गया

14

धमतरी पुलिस थाना नगरी को मिली सफलता – 40 हजार नगदी व 03 चोरी की मोटर सायकिलों सहित नाबालिग आरोपी पकड़ा गया,  नगरी पुलिस ने बाईक चोरी की वारदातों पर कसा शिकंजा – तीन मामलों का खुलासा, आरोपी से नकदी व मोटरसायकिल बरामद

धमतरी |  एसपी धमतरी के निर्देश पर थाना नगरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से कुल 6,300/- रुपये नगद व 03 चोरी की गई मोटर सायकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्यवाही पुलिस की तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना एवं सतत् निगरानी का परिणाम है।

 प्रकरण का विस्तृत विवरण-:  पहला मामला – 40,000/- रुपये की नकदी चोरी थाना नगरी में अपराध क्रमांक 15/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रार्थिया हंसीना बिझेंकर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दिनांक 13-03-2025 की रात्रि में गांधी उद्यान के सामने यात्री प्रतिक्षालय में होली पर्व पर नगाड़ा बेचने आए दंपति के बैग से 40,000/- रुपये चोरी हो गए थे।

 दूसरा मामला – स्प्लेंडर मोटरसायकिल चोरी प्रार्थी जयकिशन दिवान निवासी धमतरी की मोटरसायकिल स्प्लेंडर, कीमत 30,000/- रुपये, दिनांक 10-10-2025 को कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पर थाना नगरी में अप.क्र. 43/25, धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।

तीसरा मामला- पल्सर मोटरसायकिल चोरी प्रार्थी नंदकुमार नेताम निवासी छिपली द्वारा अपनी पल्सर मोटरसायकिल कीमत 30,000/- रुपये को जेएमएफसी देवपुर गेट के बाहर खड़ा किया गया था। दिनांक 14-11-2025 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने पर थाना सिहावा में अप.क्र. 73/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 आरोपी की गिरफ्तारी – पुलिस की सतत् कार्यवाही का परिणाम  उपरोक्त प्रकरणों में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना नगरी पुलिस द्वारा  तकनीकी साक्ष्य,  मुखबिर तंत्र  एवं टीम के लगातार फील्ड वेरिफिकेशन द्वारा गहन जांच की जा रही थी। आज पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक बालक चोरी की मोटरसायकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर बस स्टैंड क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पड़ताल में वह विधि से संघर्षरत बालक पाया गया।

आरोपी द्वारा चोरी की घटनाओं की स्वीकारोक्ति एवं बरामदगी

पूछताछ में आरोपी ने निम्न चोरी की वारदातें स्वीकार की—
(01) गांधी उद्यान क्षेत्र से 40,000/- रुपये की चोरी
33,700/- रुपये खर्च कर चुका था
6,300/- रुपये छिपली के किराए के कमरे में बिस्तर के नीचे छुपा रखे थे
(02) कृषि उपज मंडी परिसर से स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकिल चोरी
(03) सिंगपुर नाका क्षेत्र से काला-नीला स्प्लेंडर मोटरसायकिल चोरी
(04) नगरी न्यायालय परिसर से लाल पल्सर मोटरसायकिल चोरी  आरोपी की निशानदेही पर ग्राम छिपली के किराए के घर से  6,300/- रुपये नगद  03 मोटरसायकिल – स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर, बजाज पल्सर गवाहों के समक्ष विधिवत् जप्त की गईं।

 आगे की कार्यवाही-: आरोपी विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट (Social Background Report) तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड धमतरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। थाना नगरी पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य संभावित मामलों की भी जांच की जा रही है। धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/डायल 112 को दें।