
एसपी धमतरी के निर्देशन में थाना नगरी पुलिस की बड़ी सफलता – 2 लाख 65 हजार की चोरी का खुलासा, धमतरी पुलिस थाना नगरी की त्वरित कार्यवाही – तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,एक लाख 74 हजार का माल बरामद, धमतरी पुलिस की सतर्कता से चोरी के चांदी के जेवर व नगदी रकम बरामद, चोरी की रकम से खरीदी मोटरसाइकिल भी जप्त
धमतरी | एसपी धमतरी निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना नगरी को बड़ी सफलता मिली है। नगरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए जेवर और नगदी रकम बरामद की है। प्रार्थी मनोज कुमार जैन पिता स्व. केवल चंद जैन, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लाइनपारा, नगरी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 07 अक्टूबर 2025 की रात को जैन मंदिर नगरी में भक्ति कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवार लगभग रात 9:30 बजे घर में चैनल गेट में ताला लगाकर कार्यक्रम देखने गया था। रात करीब 11:30 बजे वापस आने पर देखा कि घर का गोदरेज और लाकर खुला हुआ था, जिसमें रखे 2,15,000/-रूपये नगद,1 चांदी का करधन, 8 जोड़ी चांदी की पायल और 1 चांदी का सिक्का (कुल 2,65,000/-रूपये) चोरी हो चुके थे। रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध क्रमांक 47/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी गिरफ्तार – चोरी का सामान व रकम बरामद विवेचना के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों से बरामदगी निम्नानुसार की गई- तामेन्द्र यादव पिता दुलचंद यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी से – चोरी किए गए चांदी के जेवर (करधन, 8 जोड़ी पायल, 1 चांदी का सिक्का) तथा 20,000/-रूपये नगद – कुल मूल्य 70,000/-रूपये बरामद। पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे पिता किरण खरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, दुर्गावती चौक, नगरी से – चोरी की रकम से खरीदी गई काली रंग की सोल्ड एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (कीमत 79,000/-रूपये) जप्त। लक्की गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी से – 25,000/- नकदी बरामद। कुल जप्त माल की कीमत 1,74,000/- (एक लाख चौहत्तर हजार रुपये) है, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।