Home Latest पुलिस की तत्परता ने याम्हा मोपेड को चोरी होने से बचाया

पुलिस की तत्परता ने याम्हा मोपेड को चोरी होने से बचाया

प्रार्थी ने मोपेड चोरी होने की सूचना मोबाईल से दी कोतवाली पुलिस को

कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस स्टैंड के आस पास किए सघन पेट्रोलिंग,जिससे चोर मोपेड छोड़ कर भागने के लिए हुआ मजबूर

धमतरी | दिनांक को दोपहर 2 बजे प्रार्थी विनोद गांधी धमतरी ने कमल भोजनालय बस स्टैंड से अपने याम्हा मोपेड की चोरी होने की सूचना अर्जुनी थाना प्रभारी को दी जिसने अर्जुनी थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कोतवाली थाना के उप निरीक्षक विनोद शर्मा को सुचना देकर पैट्रोलिंग टीम को भिजवाये। पेट्रोलिंग टीम ने आस पास के एवं सीसीटीवी फुटेज भी देखा,पेट्रोलिंग टीम ने बस स्टैंड के आस पास सघन पेट्रोलिंग भी की गई। जिससे चोर डर गया और स्टेशन पारा में चोरी किए याम्हा मोपेड को छोड़कर भाग गया। जिसको कोतवाली पुलिस की टीम ने तत्काल कब्जे में लेकर प्रार्थी को सुपुर्द किया।

प्रार्थी ने धमतरी पुलिस की इस तत्परता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यवाही में निरी.राजेश मरई,उनि.विनोद शर्मा,आर.भूनेश्वर त्रिपाठी, मिथिलेश,तिवारी का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version