
पुलिस अधीक्षक वाहन के पीछे डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी यातायात, सहित थाने के पेट्रोलिंग गाड़ियां भी साथ रही
शहर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा, दिए सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश
धमतरी | पुलिस की सूचना तंत्र को भी पेट्रोलिंग कर मजबूत करने के निर्देश दिया गया। यातायात के बढ़ते दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर सजगता से ड्यूटी करने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने स्वयं धमतरी शहर आउटर एवं शहर के विभिन्न मार्ग में भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं आम नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान के नेतृत्व में डीएसपी श्रीमती सारिका वैद्य एवं डीएसपी यातायात मणीशंकर चन्द्रा,एवं यातायात प्रभारी के.देव राजू, थाना प्रभारी कोतवाली,थाना प्रभारी अर्जुनी,थाना प्रभारी रूद्री सहित पेट्रोलिंग वाहन मकई चौक, सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए सदर बाजार भ्रमण करते हुए जायजा लिया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित भी किया।