
जप्ती वाहन एवं जप्ती माल को सुरक्षित रखने के दिये निर्देश
जप्ती वाहन, जप्ती माल के रख-रखाव में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के उपर की जायेगी सख्त कार्यवाही
धमतरी | पुलिस अधीक्षक द्वारा जप्ती माल के निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक में सभी मोहर्रिर को निर्देश दिया गया है कि उनके द्वारा थाना/चौकी में जप्ती वाहन एवं जप्ती सामान व थाने में रखे रजिस्टरों का स्वयं जाकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। थाने में रखे जाने वाले सभी रजिस्टर एवं तख्तियों को अपडेट किये जाने के निर्देश दिया गया।
आदतन अपराधियों को चिन्हित कर विधि अनुसार गुंडा फाईल एवं निगरानी बदमाश फाईल खोले जाने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने समीक्षा मीटिंग के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंटो की तामीली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निराकृत करने एवं थानों में लंबित माल के आवश्यक निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
उक्त समीक्षा मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रागिनी मिश्रा, थाना प्रभारी धमतरी श्री शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, सउनि.दिनेश चंदेल रीडर-1,सउनि.प्रेम लाल सिन्हा रीडर-2, सउनि.राजश्री तुर्रे डीसीबी शाखा, सहित जिले के सभी थाना के प्रआर. मुंशी, माल मोहर्रिर उपस्थित रहे।