पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सुनी जनदर्शन में आम जनता की समस्यायें

153

थाना प्रभारियों एवं संबंधितों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

जनदर्शन 09 शिकायत प्राप्त हुए ,जिसको त्वरित निराकरण हेतु भेजी गई कुछ शिकायत अन्य कार्यालय से भी संबंधित थे

धमतरी | जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम कुरमातराई में हुई आत्महत्या के प्रकरण में निष्पक्ष जॉच करने बाबत आवेदन पत्र बहुजन समाज पार्टी धमतरी,पोलिटेक्निक कॉलेज,सुरक्षा कर्मी का पारिश्रमिक दिलाने बाबत पत्र,नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिए जाने के संबंध में,न्याय दिलाने बाबत आवेदन,दुर्घटना में मृत्यु पर अनुदान राशि दिलाने आवेदन जो थाना गुरुर का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना गुरुर से बात कर गुरुर थाने भेजा गया,समस्त ग्राम वासी तिर्रा द्वारा एक शिक्षक को बर्खास्त करने कि मांग के संबंध में शिकायत पत्र,मृतिका के मृत्यु के जॉच के संबंध में आवेदन पत्र कुल 09 शिकायत प्राप्त हुए,
जिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया एवं कुछ शिकायत पत्र कलेक्टर धमतरी का होने से कलेक्ट्रेट धमतरी प्रेषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज लोगों के आवेदनों एवं शिकायत को सुनकर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे। जनदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री जी.सी.पति, प्रभारी शिकायत शाखा निरी.सत्यकला रामटेके,कार्यालयीन स्टॉफ, उपस्थित रहे।