
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने एवं पौधरोपण के लिए किया गया प्रोत्साहित
पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया जाता है ।
जिसके अवसर पर दिनांक 05-06-2023 को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर एवं पुलिस ऑफिसर्स मेस धमतरी में छायादार व फलदार पौधों को रोपित किया गया।
धमतरी | पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया।
पर्यावरण दिवस हर साल एक नए थीम के साथ मनाया जाता है इस बार ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ की थीम ‘Beat Plastic Pollution’ है| यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है जिस पर चर्चा करते हुये महोदय द्वारा बताया गया कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करके पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करना है, स्वच्छ पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है ।
साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी, भावेश साव,परि.उपुअ.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू, सूबेदार रेवती वर्मा,सउनि.रामावतार राजपूत सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी के साथ पौधरोपड़ किया गया।
पौधरोपड़ किये जाने के पश्चात उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रेरित कर प्रोत्साहित किया गया।