Home Latest पुलिस अधीक्षक  के द्वारा बरसात में दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने...

पुलिस अधीक्षक  के द्वारा बरसात में दुर्घटना रहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात अधिकारी/कर्मचारी की ली गई बैठक,दिये गये आवश्यक सुक्षाव

धमतरी । सुगम यातायात प्रबंध एवं सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा द्वारा प्राप्त निर्देशो के अक्षरशः पालन कराने यातायात अधिकारी / कर्मचारियों का बैठक लिया गया। बैठक में यातायात अधिकारी / कर्मचारियो को बरसात के मौसम में दुर्घटनारहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने निम्नानुसार निर्देश दिये।

चालानी कार्यवाही के दौरान अनिवार्य रूप से शहर से बाहर जाने वाले व बाहर से शहर आने वाले दो / चार पहिया वाहन चालको एंव सवारो को हेलमेंट, सीट बेल्ट लगाने, प्रथम बार समझाईश देगें व दुबारा मिलने पर कार्यवाही करेगें। ओवर स्पीड़ बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, माल वाहक वाहन में सवारी, मोबाईल फोन का प्रयोग, रेड सिग्नल जंप, गलत दिशा से वाहन परिचलन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलन करने वाले वाहन चालको पर प्रति दिन कम से कम दो कार्यवाही करेंगे साथ ही उक्त वाहन चालको का लायसेंस निलंबन हेतु लायसेंस की कार्यवाही करने चालानी कार्यवाही के दौरान पूर्व में भेजे गये लायसेंस निलंबन हेतु वाहन चालको की पहचान कर चालानी कार्यवाही करेंगे।

पेट्रोलिंग के दौरान नो पार्किंग में खडे वाहनो पर नियमित कार्यवाही करे, हटाने के बाद भी बार-बार एक ही जगह पर वाहन खड़ी करने वाहनो को चिन्हांकित कर न्यायालय हेतु ईस्तगाशा तैयार करें। खराब या किसी अन्य कारण से खड़े वाहनो के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने चालानी कार्यवाही के दौरान शराब सेवन कर वाहन चलन करने वाले वाहन चालको पर विशेष निगाह रखे व कार्यवाही करें चालानी कार्यवाही में जाने से पहले जप्ती पत्रक मोटर पंचनाना ब्रीथ एनालाईजर लाईट बेटन रिफ्लेक्टर जैकेट सर्च लाईट, लाउण्ड हेलर अनिवार्य रूप से साथ रखने, शहर में वाहनो से पेट्रोलिंग करते समय वाहन में लगे माईक या लाउण्ड हेलर का उपयोग करते हुये बेतरतीब खड़े वाहन रोड में रखे दुकान के समानो को हटाने का कार्य करेंगे।

चौक चौराहो में उपस्थिति के दौरान रॉग साईड, सिग्नल जप तीन सवारी, ओवर स्पीड, नाबालिक वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने वाले वाहन चालको पर विशेष निगाह रखते हुये कार्यवाही करेगें।

वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करवाने जैसे ( स्टॉप लाईन में वाहन खड़े करना लेफ्ट टर्न फ्री रखना, आदि) प्रतिबंधित समय में शहर में प्रवेश कर रहे हाईवा वाहनो पर निगाह रखते हुये उचित वैद्यानिक कार्यवाही करने, पेट्रोलिंग के दौरान खासकर रात्रि के समय मार्ग में खड़े व बैठे रहने वाले मवेशियों को हटाने, आगामी समय में स्कूल / कालेज खुलने वाला है मार्ग के किनारे स्थित स्कूलों के लगने व छूटने के समय विशेष रूप से आस पास पेट्रोलिंग करने निर्देश दिया गया।

उक्त सड़क सुरक्षा उपयों के पालन से सड़क सुरक्षा के साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था आमजनों को देने का प्रयास किया जावेगा।

यातायात पुलिस सभी आम नागरिको से अपील करती है, कि दोपहिया चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, आप का जीवन अनमोल है, इसे दुर्घटना में खत्म न करे, यातायात नियमो का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे।

उक्त समीक्षा बैठक में यातायात प्रभारी श्रीमति सत्यकला रामटेके सउनि रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवागंन, सुरेश नेताम, नरेन्द्र साहू सडक सुरक्षा सेल से चमन सिंह ठाकुर, प्र. आर. उत्तम साहू, रामसिंग साहू हीरे सिंग सोरी, कमल किशोर साहू आर धर्मेन्द्र जांगडे, रूद्रनारायण साहू उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version