पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में आतंकी को मार गिराया

590

नई दिल्ली| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. खबर मिल रही है कि यह मुठभेड़ पंपोर के लालपोरा इलाके में हुई है. बीते रोज आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमलों किए थे. जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘पंपोर में जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को मार दिया गया है.’ इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने आतंकी हमले की जानकारी देते हुए बताया था कि त्राल इलाके के पंजवा गांव और काकापुरा इलाके के वानपुरा में आतंकियों ने गोलीबारी की थी. जिसमें एक की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने बताया कि त्राल इलाके के पंजवा गांव में मोहम्मद अयूब अहंगर नाम के एक दुकानदार को आतंकियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने काकापुरा इलाके के वानपुरा में एक टैक्सी चालक मोहम्मद असलम को गोली मार कर घायल कर दिया. असलम के बाएं हाथ में गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. बता दें, पिछले साल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में आतंकवादियों ने आईईडी से भरी एक कार को सीआरपीएफ जवानों के काफिले से टकरा दिया गया था. हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में बोलते इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कबूली थी. फवाद चौधरी ने इस आतंकी हमले को पाकिस्तान की कामयाबी बताया था.