पुरस्कार वितरण एवं सुरक्षा जागरूकता के साथ बाल दिवस मनाया गया

6

पुलिस चौकी करेली बड़ी ने NSS शिविर व बाल दिवस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, यातायात एवं नशामुक्ति पर दिया मार्गदर्शन,  ग्राम बोडरा व ग्राम हरदी में विद्यार्थियों को जागरूक करने पुलिस की महत्वपूर्ण पहल,  रंगोली प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं सुरक्षा जागरूकता के साथ बाल दिवस मनाया गया

धमतरी | एसपी.धमतरी के निर्देशन में पुलिस चौकी करेली बड़ी द्वारा ग्राम बोडरा एवं ग्राम हरदी में सुरक्षा जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए। NSS शिविर में साइबर अपराध, नशामुक्ति एवं यातायात पर जागरूकता ग्राम बोडरा, थाना मगरलोड में आयोजित NSS शिविर में पुलिस चौकी करेली बड़ी की टीम द्वारा छात्रों को—  सायबर अपराध के प्रकार व बचाव के उपाय  ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधानी  नशे के दुष्परिणाम व नशामुक्ति का महत्व  यातायात नियमों एवं हेलमेट/सीट बेल्ट की अनिवार्यता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यशवंत राव मेधावाले महाविद्यालय मगरलोड के प्राचार्य, व्याख्याता, स्टाफ तथा छात्र-छात्राएँ अधिक संख्या में उपस्थित रहे।  ग्राम हरदी में बाल दिवस पर सुरक्षा जागरूकता एवं रंगोली प्रतियोगिता- बाल दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी करेली बड़ी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला, ग्राम हरदी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को- व्यक्तिगत सुरक्षा,यातायात नियम,स्कूल एवं घर में सुरक्षित व्यवहार,असामाजिक गतिविधियों से दूरी के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सुरक्षा थीम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस चौकी टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को- पेन, कॉपी, पानी की बोतल, ड्राइंग कलर्स आदि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 धमतरी पुलिस की अपील – धमतरी पुलिस सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और नागरिकों से अपील करती है कि –
सायबर अपराध, नशे और यातायात उल्लंघन से दूर रहें, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।