पी.जी.कॉलेज धमतरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान

65

धमतरी | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी जिला धमतरी के निर्देशानुसार बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी की प्रभारी प्राचार्य डॉ.श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में एवं महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी कृष्ण कुमार देवांगन ,एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी निरंजन साहू, आकांक्षा मरकाम ,पंकज जैन,तुकेश्वरी साहू ,कैम्पस अंबेसडर अर्पणा शर्मा, संकेत साहू ,महेन्द्र साहू ,लीना गजेन्द्र एवं अन्य स्वयसेवकों के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।


उक्त अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.श्रीदेवी चौबे ,डॉ.अनिता राजपुरिया, डॉ.मनदीप खालसा, डॉ.प्रभा वेरूलकर ,डॉ.हेमवती ठाकुर ,पी.सी.चौधरी,डॉ.चंद्रिका साहू ,डॉ.ए.के.सिंह ,डॉ.व्ही.के.पाठक ,रजिस्ट्रार परमानंद भोई सहित समस्त प्राध्यापकों एवं समस्त स्टॉफ सहित एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस.स्वंयसेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-ंछात्राओं ने आपका वोट आपकी आवाज ,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जिला प्रशासन का क्या है अभियान शतप्रतिशत हो मतदान, जिला धमतरी वोट सर्वोपरी जैसे विभिन्न नारों के माध्यम से समस्त छात्र-छात्राओं एवं जनसामान्य को एक-एक वोट का महत्व बताकर आगामी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उक्त अवसर पर एन.एस.एस. स्वंयसेवक महेन्द्र साहू ,अर्पणा शर्मा, संकेत साहू,सोमेश्वर प्रसाद गंजीर ,तोषण साहू ,लीना गजेन्द्र ,खोमेश्वरी ,अनिता इत्यादि छात्र-ंउचयछात्राओं सहित बड़ी संख्या में स्वंयसेवकों ने सभी पात्र मतदाता
छात्र-ंउचयछात्राओं से अनिवार्य रूप से ईपिक कार्ड बनवाने की अपील की।