पी.जी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने दिलाया बी प्रमाण पत्र के लिए परीक्षा

20

धमतरी | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार पाठक के निर्देशन तथा जिला संगठक श्री निरंजन कुमार के सानिध्य में कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक आकांक्षा मरकाम एवं भीखम साहू के मार्गदर्शन में बी प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे बाह्य परीक्षक के लिये श्री डिगेश्वर अटल कार्यक्रम अधिकारी (सहायक प्राध्यापक) नवीन शासकीय महाविद्यालय आमदी को आमंत्रित किया गया। यह परीक्षा पात्र स्वयंसेवकों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जो दो चरणों में होती है, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और द्वितीय चरण मौखिक परीक्षा के रूप में होती है। बाह्य परीक्षक के द्वारा मौखिक परीक्षा में स्वयंसेवकों से विशेष शिविर का थीम, ध्येय वाक्य, एनएसएस बैच, नियमित गतिविधि में व्यक्तिगत सहभागिता, रासेयो लक्ष्य गीत का अर्थ इत्यादि सवाल किये गये।

श्री डिगेश्वर अटल कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को उद्बोधित करते हुये कहा कि रासेयो से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है यह सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा सहयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस परीक्षा में स्वयंसेवक संदीप, रामानंद, कुलदीप, प्रहलाद, रविकांत, खुशी साहू, भूमिका, माधुरी, परमानंद, नोमिता, टीना, सोनम, पीयूष, झरना, दिव्या महार के साथ अन्य स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला संगठक श्री निरंजन कुमार, कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा मरकाम, भीखमचंद साहू के साथ वरिष्ठ स्वयंसेवक विभा पाण्डे, ओम मरकाम, मोनिका साहू, अभिलाषा, वीणा, दिव्या उपस्थित थे।