धमतरी | बी सी एस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवम सहा प्रा आकांक्षा मरकाम के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में सुवा नृत्य, गौरा गौरी झांकी एवं राऊत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार को जीवंत रखना है । कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे के उद्बोधन से हुआ उन्होंने कहा यह नृत्य न केवल एक लोकनृत्य है, बल्कि एक सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठान भी है, जो समुदाय की एकता, सामूहिकता और जीवन के विभिन्न पहलुओं को मनाने का एक माध्यम है। विद्यार्थियों ने स्वयं गायन कर एवं रिकार्डिंग गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक श्री पी सी चौधरी, डा हेमवती ठाकुर एव सहायक प्राध्यापक श्रीमती गायत्री लहरे रहे।
नृत्य प्रतियोगिता का निर्णय नृत्य के गायन, वादन , वेश-भूषा एवं प्रस्तुतिकरण विषय पर रहा। सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उक्त प्रतियोगिता में सुवा नृत्य में प्रथम स्थान नेहा एवं साथी तथा द्वितीय स्थान काजल एवं साथी ,गौरा-गौरी झांकी में प्रथम स्थान वंदना एवं साथी तथा द्वितीय स्थान संकेत एवं साथी तथा राऊत नाचा में प्रथम स्थान भावेश एवं साथी तथा द्वितीय स्थान संदीप एवं साथी ने प्राप्त किये। प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच संचालन सहा प्रा अमित कुमार के द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में डा ए के सिंग, डा अनिता राजपुरिया, डा मनदीप खालसा , डा प्रभा वेरुलकर, सहा प्रा ग्रेस कुजूर ,सहा प्रा एन एस देहारी,डा सरला द्विवेदी, डा सपना ताम्रकार, डा राकेश कुमार, डा तामेश्वरी साहू, डा वेदवती देवांगन, सहा प्रा अमरसिंग साहू, सहा प्रा कृष्ण कुमार देवांगन, सहा प्रा निरंजन कुमार, सहा प्रा गोविंद प्रसाद, सहा प्रा आकांक्षा कश्यप, श्रीमती निशा तिवारी , श्री दिनेश्वर सलाम तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं एनएसएस, एनसीसी तथा अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।