पी .एच .डी. उपाधि प्राप्त कर मंजूषा ने अपने ग्राम को गौरवान्वित किया

276

धमतरी | ग्राम नवागांव (कंडेल) के कृषक मनराखन लाल साहू ग्राम पटेल की पुत्रवधू, व डॉ गणेश प्रसाद साहू की धर्मपत्नी श्रीमती मंजूषा साहू को पी .एच .डी. उच्च शिक्षा की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. सी. वी. रामन् यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर के अंतर्गत डॉ. काजल मोइत्रा विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में “धमतरी जिले में गोंड़ जनजाति के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर का अध्ययन” जियोग्राफी विषय के अंतर्गत 10 जून को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। इस शोध कार्य के अंतर्गत आदिवासी संस्कृति, गौरवशाली परंपरा, मान्यता, रहन-सहन, खान-पान, व्यवसाय, पोषण स्तर तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी के संबंध में विस्तार से अध्ययन किया गया। श्रीमती मंजूषा साहू वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं ।तथा भारत स्काउट गाइड जिला धमतरी के जिला संगठन आयुक्त के रूप में कार्य कर रही हैं ।तथा नवाचारी शिक्षक के रूप में शिक्षा मे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी मंत्री व कलेक्टर से सम्मानित हो चुके हैं ।

डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन,डाॅ. आर. एन. मिश्रा, एल. आर. मगर , अथर्व शर्मा, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे, डॉ चंद्रशेखर चौबे, प्रोफ़ेसर डॉ ए. एस. साहू (मार्गदर्शक) ,प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके, राजू मैथ्यू,बी मैथ्यू, श्रीमती टुनेश्वरी साहू शिक्षिका, मनीष देव साहू तहसीलदार ,डॉ. जागृति साहू, श्रीमती मंजू लता साहू, केकती साहू ,चंद्रभागा साहू, दयाराम साहू, अवनेन्द्र साहू, हिरेंद्र कुमार साहू, विजय साहू, नरेंद्र कुमार साहू ,उमेश साहू , देवनाथ साहू ,डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, शैलेंद्र पारीक, गेवाराम नेताम, बलराम तारम, राकेश साहू ,राम शरण मिश्रा, कु. पूजा साहू (आई ए एस), अध्यक्ष घनश्याम साहू सरपंच , एन. के. साहू, गजानन्द साहू, कृष्णा राम साहू, परमेश्वर साहू, कुलेश्वर साहू , बलेश साहू, रोहित साहू, नेमलाल गंगेले ,धर्मेंद्र साहू ,भारत लाल साहू, नेतू राम यादव ,राजेश तिवारी ,मोहित राम बनपेला , गणराज सिन्हा आदि इष्ट मित्रों व पारिवारिक सामाजिकजनों एवं शिक्षक गणों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।