धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव के बाद निगम मंडल आयोग में नियुक्ति की है। धमतरी जिले के दिग्गज कांग्रेस नेता व पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को नागरिक आपूर्ति निगम में चेयरमेन बनाया गया है। श्री अग्रवाल के चेयरमेन बनने से जिले के कांग्रेस व उनके शुभचितंकों में खुशी दिखाई दे रही है। रामगोपाल अग्रवाल धमतरी शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी के रुप में जाने जाते है।
साथ ही वे प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय है। श्री अग्रवाल को जिले के कांग्रेसियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालो में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पंकज महावर महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, नीशु चन्द्राकर, हर्षद मेहता, लेखराम साहू, गोपाल शर्मा, माधव सिंह ध्रुव, श्रीमती अंबिका मरकाम, डॉ. चन्द्रहास साहू, आनंद पवार, नीलम चन्द्राकर, श्रीमती लक्ष्मीकांता साहू, प्रदीप साहू, योगेश लाल, नरेश जसूजा, श्रीमति नम्रता पवार, श्रीमती विद्या देवी साहू,श्रीमती कविता बाबर, कृष्णा मरकाम राजा देवांगन, मदन मोहन खंडेलवाल, राजेन्द्र लुंकड, राजकुमार अग्रवाल, सूर्याराव पवार, अरविंद दोषी, भरत नाहर, राजेश शर्मा, एलएन महावर, नूर मोहम्मद मेमन, अनुराग मसीह, हरमिन्दर छाबड़ा, विपिन साहू, ब्रिजेश जगताप, पवन लिखी, आलोक जाधव, श्रीमती मनीषा साहू, श्रीमती शशि गौर, श्रीमती शारदा देवी साहू, श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार, श्रीमती ईश्वरी पटवा, श्रीमती रेखा डहरिया, श्रीमती दुर्गा सोनकर, श्रीमती ममता शर्मा, देवेन्द्र जैन, विक्रांत शर्मा, विनोद साहू, अवैश हाशमी, आकाश गोलछा, शरीफ रोकडिया, पीयूष पाण्डे, सेवकराम यशवन्त गुरू, तपन चन्द्राकर, मनोज साहू, राजेश चन्द्राकर, निखिलेश देवान, राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डे राकेश मौर्या, उदित नारायण साहू, आदि कुछावा, तनवीर कुरैशी, आशीष बंगानी, मंजीत छावड़ा, राजकुमार विश्वकर्मा, श्याम लाल यादव, गोविंद साहू, पेखन लाल साहू परमानंद आडिल तोमेश सिन्हा अशोक देवांगन, भोला देवांगन, राहूल बख्तानी, विशाल शर्मा आदि ने बधाई दी है।