पीडिया इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी

10

बीजापुर ।  नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया इलाके में लगातार मुठभेड़ी जारी है। सूचना मिलने पर जवानों की संयुक्त टीम गुरुवार रात को ही सर्चिंग के लिए निकल गई थी।

जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसको लेकर एसपी ने बताया कि, मुठभेड़ चल रही है और जवानों से संपर्क होने पर ही पूरी जानकारी दी जाएगी। बता दें, कुछ महीने पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों की लाश के साथ हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। इतना ही नहीं जवानों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया था।