पीजी कॉलेज में एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए निकली गई रैली

58
धमतरी | बीसीएस पीजी कॉलेज धमतरी के प्राचार्य डॉ वी के पाठक के निर्देशन एवं रेड रिबन प्रभारी सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सहा. प्राध्यापक आकांक्षा मरकाम के सफल मार्गदर्शन में एड्स दिवस के अवसर पर  महाविद्यालय में एड्स का मानव श्रृंखला लोगो बनाकर नारों का वाचन,एड्स के प्रति जनमानस की भ्रांतियों को दूर कर जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही महाविद्यालय से रैली पंचवटी कॉलोनी से होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर तक एच आई वी एड्स के संक्रमण एवं रोकथाम के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात “एच आई वी एड्स संक्रमण एवं उसके रोकथाम के उपाय” विषय पर महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया। आकांक्षा मरकाम ने एड्स दिवस से परिचित करवाया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री भीखमलाल से तोड़ सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र रहे उन्होंने बताया कि प्राथमिक रूप से एचआईवी मानवीय प्रतिरोधक प्रणाली की आवश्यक कोशिकाओं, जैसे सहायक टी-कोशिकाएं, मैक्रोफेज और डेंड्राइटिक कोशिका को संक्रमित करता है।
स्वयंसेवको में दिव्या महार ने एच आई वी एड्स को परिभाषित किया। महिमा मसीह ने लोगों में एच आई वी एवं एड्स के संक्रमण के कारकों से अवगत कराया। दिगंत राठी ने एनएसएस के माध्यम से हम जनजागरूकता ला सकते है। गौरा पाण्डे ने एड्स के रोकथाम में लोगों में जागरूकता को प्रमुख बता कर एड्स पीड़ित व्यक्ति से दुर्व्यवहार ना कर उसे समाज के मुख्य धारा से जुड़े में अपना सहयोग देने की अपील की। वरिष्ठ स्वयंसेवक संकेत ने मंच संचालन एवं संदीप ने कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य वक्ता भीखमलाल सायतोड़े तथा सभी स्वयंसेवको का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आकांक्षा मरकाम, सहा प्राध्यापक भीखमलाल सायतोड़े और अपर्णा शर्मा, संकेत कुमार, विभा पाण्डे, ओम मरकाम, संदीप, खुशी, दिव्या, लिलेश, टिकेश्वरी, गीतांजलि, एस कुमार, महिमा, गौरा पाण्डे एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित थे।