
धमतरी। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के सुचारु एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा एवं आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने की।
बैठक में शहर के विभिन्न विभागों एवं संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें विद्युत विभाग, क्रेडा, चिकित्सक संघ, शिक्षक संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, मेडिकल एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन एवं बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान पीएम सूर्य घर योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, और तकनीकी पक्षों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। योजना के माध्यम से आम नागरिक अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिलों में उल्लेखनीय बचत कर सकते हैं, साथ ही हरित ऊर्जा को बढ़ावा देकर पर्यावरण सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं।
महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा— “प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक दूरदर्शी पहल है। इससे नागरिकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।”
आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने सभी संगठनों से आह्वान करते हुए कहा— “योजना की जानकारी हर घर तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी संस्थाएं आगे आएं और जागरूकता अभियान में निगम का सहयोग करें, ताकि धमतरी देश के अग्रणी सोलर सिटी में शामिल हो सके।” बैठक के अंत में विभिन्न संघों एवं संगठनों ने योजना के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में नगर निगम को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। साथ ही नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रोत्साहित होकर खुमान सिंह (आकाशगंगा, रुद्री रोड), दिनेश सोनकर (गोकुलपुर) एवं अजय पांडे (हनुमंत नगर) ने अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित करने की सहमति जताई, जिससे अन्य नागरिकों को भी प्रेरणा मिलेगी।