
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने आयुक्त विनय कुमार ने बैठक लेकर दिया अधिकारियों को दिशा निर्देश
पात्र हितग्राही ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे कई बड़े फायदे
धमतरी | केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह योजनाएं लाभकारी और कल्याणकारी हैं। किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए योजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की थी। अगर कोई अपना व्यापार शुरू करना चाहे, तो उसे सरकार की इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा। लेकिन, सरकार ने इसके लिए 18 ट्रेड्स तय किए हैं, जिसे लाभार्थी जुड़ा होना चाहिए।
इन लोगों को मिलेगा फायदा कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले , लोहार , ताला बनाने वाले, सुनार , मिट्टी के बर्तन बनाने वाले(कुम्हार), मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता कारीगर, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले ,गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक),नाई,माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी योजना का लाभ ले सकते है।
क्या है विश्वकर्मा योजना जानिए एक नजर में विश्वकर्मा योजना के तहत सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों को कई फायदे दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया है। इससे देशभर में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को व्यापर को आगे बदने में सहायता मिलेगी। पात्र हितग्राही करे ऐसे की आवेदन अगर आप पात्र हैं और आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है, तो आपको अपने नजदीकी जनसेवा/लोकसेवा केंद्र पर जाएं यहां पर आपको संबंधित दस्तावेज देने हैं इसके बाद सबकुछ सही पाए जाने पर आपका आवेदन कर दिया जाएगा। लाभार्थियों को मिलेंगे ये फायदे कौशल प्रशिक्षण के समय प्रतिदिवस 500 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा औजारों के लिए 15 हजार रुपये एडवांस बिना सिक्योरिटी 1 लाख रुपये कर्ज मिलेगा, जिसे 18 महीने में वापस करना होगा और आगे आप और ज्यादा पैसे ले सकते हैं
इंसेंटिव जैसी सुविधाएं लाभार्थियों को मिलेगी।