
धमतरी के ग्राम बोड़रा (स) मे रामनवमी की शाम एक पिता ने अपने ही बेटे की जान लेकर खुद आत्महत्या कर ली | मृतक गोपेश्वर साहू चॉइस सेंटर व दूध डेयरी संचालक था जिसने अपने बेटे एयांश को जान से मारा फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया जिससे पुरे गाव में मातम पसरा हुआ है |
धमतरी | प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी से लगे गाँव बोडरा (स ) में एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे को मार कर खुद फांसी लगा ली चर्चा है की घरेलु विवाद या मानसिक तनाव की वजह से गोपेश्वर साहू ने गुस्से में यह कदम उठाया होगा वैसे घटना का कारण अज्ञात है घटना के समय पत्नी किसी काम से घर से बाहर थी जब वह घर पहुची तो भीतर का नजारा देखकर सदमे में आ गई उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी इसके बाद घटना की खबर तेजी से फैली पुलिस को सुचना मिलने पर अर्जुनी पुलिस और फर्रेसिक टीम मौके पर पहुंची एवं जाँच शुरू कर दी है एवं पुलिस इस घटना की जाँच में जुट गई है |