Home Latest पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वी पुण्यतिथि स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस...

पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वी पुण्यतिथि स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया

 धमतरी | प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी के तत्वावधान में आज 18 जनवरी ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा की 56 वी पुण्यतिथि स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया l यह दिन प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है क्योकि इसी तिथि को 1969 में संस्था के सह संस्थापक पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा अव्यक्त हुए थे | आपने भारत भूमि पर साकार रूप में महान कार्य किया और आदि देव ब्रह्मा के रूप में अव्यक्त हुए तथा तपोबल के फलस्वरूप विश्व की दिव्य सेवा के लिए अव्यक्त प्रकाशवान रूप धारण किया और तब से ही उसी रूप द्वारा आदेश निर्देश और शिक्षा दे रहे है तथा पावन सतयुगी सृष्टि की पुन स्थापना का भागीरथ का काम कर रहे है | सन 1936 में परम पिता शिव ने उनके माध्यम को अपना कर उन द्वारा विश्व के कल्याण का कार्य किया | परम पिता शिव ने प्रजापिता ब्रह्मा के द्वारा आज भी उनके विद्यार्थी उन गुणों व् शिक्षाओं को धारण कर स्वयं का एवं विश्व के कल्याण के लिए समर्पित है | अठारह जनवरी को देश विदेश में परमपिता परमात्मा को दिव्य शक्तियों से चलने वाली प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी विद्यार्थी विशेष रूप से सारा दिन परमपिता परमात्मा की स्मृति में स्थित होते है |

धमतरी के रायपुर रोड में संकरा ओवर ब्रिज के नीचे स्थित tapovan में सुबह 6.30 बजे से ही पहुंचकर सेंकड़ों भाई बहनो ने मौन में रहकर तपस्या की तथा ईश्वरीय वाणी सुनी l परमात्मा को भोग स्वीकार कराने के पश्चात सभी ने एक लाइन में चलकर मेडिटेशन रूम, बाबा की कुटिया तथा शांति स्तंभ में जाकर श्रेष्ठ संकल्प लिया l सभी ने परमात्मा को लगाया गया भोग स्वीकार किया l इस अवसर पर सेंकड़ों लोग उपस्थित रहे l

error: Content is protected !!
Exit mobile version