पावरलिफ्टिंग में मेडल जीतकर क्षेत्र के खिलाड़ी कर रहे प्रदेश का नाम रोशन : रंजना साहू

125

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को सम्मानित कर विधायक ने कि उनके उज्जवल भविष्य कामनाएं

धमतरी । राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जूनियर सब जूनियर सीनियर मास्टर वन मास्टर टू महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता स्टील प्लांट सेक्टर 9 आंध्रकेसरी आंध्र प्रदेश में 4 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित की गई, जिसमें धमतरी जिले के पावरलिफ्टिंग संघ के खिलाड़ीयो ने 40 किलोग्राम में मुस्कान बक्शी सिल्वर मेडल प्राप्त किया, 47 किलोग्राम में खुशी फूटान गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किए, 52 किलोग्राम में कुमकुम यादव सिल्वर मेडल, 57 किलोग्राम दुर्गा साहू गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किए, 84 किलोग्राम में योगेश्वरी साहू गोल्ड मेडल, 63 किलोग्राम में मास्टर वनाश्मित कौर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 22 राज्य से खिलाड़ी पहुंचे थे । सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए सभी ने अपने अपने दमखम से मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का और धमतरी जिले का नाम रोशन किए, धमतरी आगमन पर संघ के पदाधिकारियों व सभी खिलाड़ियों का विधायक निज निवास में धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू जी ने पुष्प माला पहना कर आंध्रप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर धमतरी का नाम रौशन किया है, सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष व कोच सुनील निषाद, सह सचिव रेशमा शेख, संरक्षक दीपक फुटान, कुश्ती संघ अध्यक्ष लक्ष्मण पहलवान, राजू खान, उमाशंकर, दीपा फुटान, कमलजीत कौर, हर्षदीप सिंह, सिद्धू, छोटी फुटान के साथ में खिलाड़ियों के माता पिता उपस्थित थे।