77 लाख के विकासपरक कार्यों पर लगी मुहर, पार्षद विजय मोटवानी ने आमापारा में गढे विकास के नए आयाम
जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड वासियों के समस्याओं का समाधान कर बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करना है मेरा धर्म -:विजय मोटवानी
धमतरी | आमापारा वार्डवासियों को एक लंबे समय से विकास की दरकार थी इसी विश्वास की कसौटी पर खरा उतारते हुए युवा नेता व पार्षद विजय मोटवानी सतत प्रयास करते हुए वार्ड के बुनियादी आवश्यकता जिसमें सड़क नाली सहित एक लंबे समय से बरसाती पानी के भराव का दंश झेल रहा बालक चौक से आमापारा चौक भगत सिंह की मूर्ति से लेकर बालक चौक तक लोगों को अब इस समस्या से सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब यहां पानी सीधे बालक चौक से अंडर ग्राउंड नाली के माध्यम से मकई तालाब पहुंच जाएगी जिससे मकई तालाब भी लबालब होते हुए गर्मी के दिनों में भूगर्भ जल स्तर को भी बनाए रखेगा पार्षद विजय मोटवानी ने धमतरी शहर के विकास के लिए इस स्वीकृति के पीछे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा नरेंद्र रोहरा की महत्त्वपूर्ण भूमिका बताई।
उनके नेतृत्व में शहरी प्रशासन विभाग ने इस योजना को मूर्त रूप दिया पार्षद मोटवानी के इस सतत प्रयास के लिए शहर वासी भी उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं श्री मोटवानी ने एक चर्चा में कहा है कि जिस विश्वास के साथ आमापारा वार्ड के मतदाताओं ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी थी उस पर सत प्रतिशत खड़ा उतरना मेरा धर्म है और मैं इसी का निर्वाह कर रहा हूं वार्ड में 77लाख से होने वाले निर्माण कार्यों में बहु प्रतीक्षित बाल काला मंदिर सामुदायिक भवन निर्माण 19.50 लाख ,अंबा चौक से फटाका दुकान यतीम खाना अरिहंत मेटल घड़ी चौक होते हुए मकई गार्डन 31.50 लाख आर.सी.सी नाली निर्माण, चमेली चौक से मठ मंदिर चौक तक आर.सी.सी नाली निर्माण 7.95लाख मंगल भवन से जैन मंदिर तक आर.सी.सी नाली निर्माण 3.74लाख, अशोक उदासी घर से नेमी जसूजा घर तक सीसी रोड एवं आर.सी.सी नाली निर्माण 3.50 लाख, गणेश सचदेव के घर से यतीम खाना तक आर.सी.सी नाली निर्माण 2.25लाख, सिंधी धर्मशाला के पास शेड निर्माण 7 लाख, बालक चौक नाला निर्माण 2.85 लाख कार्य शामिल है।