धमतरी | नवागाँव वार्ड के शासकीय न.प्रा.शाला एवं माध्यमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया| इस मौके पर नगर निगम नवागाँव वार्ड की प्रथम पार्षद हबीबुन्निसा ज़फ़र हाशमी एवं वार्ड पार्षद अवैश हाशमी एवं शाला विकास समिति के पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रधान पाठक खुम्मान सिंह ठाकुर एव शिक्षक और वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इसी तरह जल शुद्धिकरण सयंत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर ममता शर्मा ,पूर्णिमा गजानंद रजक पार्षदगण एवं निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार एवं जल अधीक्षक रवि सिन्हा ,लिपिक ओमप्रकाश शर्मा ,रघुबीर ठाकुर एवं कर्मचारी उपस्थित थे|