पलक झपकते ही जेब से चुरा लेता था सामान,  लेकिन इस बार चढ़ गया ग्रामीणों के हत्थे 

321

मगरलोड। इलाके के साप्ताहिक बाजारों में चोरों का गिरोह सक्रिय है जो पलक झपकते ही जेब से सामान चुरा लेता है और पता नही चलता | लेकिन इस बार चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया | मिली जानकारी अनुसार शनिवार को ग्राम बोरसी में साप्ताहिक बाजार था। बोरसी के भुनूराम निषाद बाजार में घूम -घूमकर सामान खरीद रहा था। वह सैमसंग मोबाइल को सामने वाली जेब में रखा था। वह  सामान खरीदने में  व्यस्त था | इसी बीच कोई उनकी जेब से मोबाइल पार कर दिया| इसी दौरान पता चला कि बाजार में दो और लोगों  की मोबाईल  चोरी हो गई | सभी मोबाईल धारक अपने गुम हुये मोबाईल को  ढूंढने  में लग गये तभी बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते पाया |ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जेब की तलाशी ली तो चोरी हुए तीन मोबाईल फोन मिला। इस संबंध में टीआई विनोद कतलम ने बताया कि प्रार्थी भुनू राम निषाद की  रिपोर्ट पर आरोपी छगन ध्रुव पिता दुलार सिंह ग्राम भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद के खिलाफ धारा 379 अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया। उनके कब्जे से  नया सोल्डर ग्लैमर बाईक भी जब्त की गई है |