
धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक उपाध्यक्ष देवनाथ साहू जिला सचिव बलराम तारम कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल गेवाराम नेताम दिनेश कुमार साहू रमेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दो वर्ष मिशन अव्वल कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया जिसमें प्रतिमाह 3 दिन परीक्षा लिया जाता था एवं तीन दिन उसे ऑनलाइन एंट्री किया जाता था जिसके कारण से विद्यालय की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित रहे और विद्यार्थियों का बहुत अधिक नुकसान हुआ जिसका परिणाम रहा विगत दो वर्ष तक जिला का परीक्षाफल 10वीं एवं 12वीं में प्रदेश में बीस से 25 वे स्थान पर रहा जिससे सबक न लेते हुए इस वर्ष भी प्रति माह तीन दिन परीक्षा एवं तीन दिन ऑनलाइन एंट्री का कार्य शिक्षकों से कराया जा रहा ह वहीँ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में भी परीक्षा लिया गया जबकि पुस्तक तक अप्राप्त है छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन द्वारा निरंतर जिला प्रशासन के सामने मांग रखा गया था कि शिक्षकों को पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय प्रदान किया जाए त्रैमासिक एवं अद्वार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा का ही आयोजन व्यापक स्तर पर हो बाकी मासिक मूल्यांकन शिक्षकों के ऊपर छोड़ दिया जाए परंतु संगठन के उक्त मांगों को दरकिनार करने के कारण जिले में शिक्षा व्यवस्था का स्तर विगत दो वर्षो से गिरता जा रहा है वहीँ इस वर्ष युक्तियुक्त करण में जिला स्तर पर गंभीर त्रुटि करते हुए जिले के शिक्षकों कों अन्य जिला भेजा गया है परिणाम स्वरूप जिले में शिक्षकों की कमी हो गया है वर्तमान में भी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से संघ द्वारा मांग किया गया की जुलाई माह में चार दिन परीक्षा में गुजर एवं उन्हें ऑनलाइन एंट्री कर विनोबा ऐप में अपलोड करने हेतु निर्देश जारी किया गया है जिसके कारण से पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हो रहा है ऐसे ही रहा तो ईस वर्ष भी रिजल्ट प्रभावित हो सकता है इसलिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिशन के जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से टेलीफोनिक चर्चा कर इस प्रकार से प्रत्येक माह परीक्षा के नाम पर 6 दिन की पढ़ाई प्रभावित होने से रोकने की मांग की है एवं शिक्षकों कों कक्षा अध्यापन हेतु प्रयाप्त समय देने की मांग की है उक्त मांग करने वाले में जिला उपाध्यक्ष नंद कुमार साहू तीरथ राज अटल एन आर बघेल गणेश प्रसाद साहू मैडम सविता छाटा मैडम बी यदु तूनेश्वरी साहू परविंदर कौर गिल डॉ आशीष नायक कैलाश प्रसाद साहू टीकमचंद सिन्हा कैलाश सोन हरीश कुमार साहू उत्तम कुमार साहू धर्मेंद्र साहू शीतल नायक भगवती प्रसाद सोनी राम प्रसाद नाग शेषनारायण साहू सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने की है |