परीक्षाएं जीवन मे चुनौतियों से लड़ना सिखाती है – चुन्नीलाल साहू

114

छात्र जीवन ही मनुष्य की सफलता का आधार होता है – रंजना साहू

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता मे पूजा ठाकुर, दिशा कुंभकार रहे विजेता

धमतरी | परीक्षा के समय छात्रों के मनोबल कैसे बढ़े इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवेदनशील हैं। 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे। इसी कड़ी मे धमतरी के अंबेडकर भवन मे एगजाम वारियर्स की चित्रकला प्रतियोगिता रविवार को आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता मे धमतरी के विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे A3 साइज वर्ग मे नूतन इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूजा ठाकुर प्रथम, वी के मेमोरियल की मोनिका साहू द्वितीय तथा नूतन इंग्लिश की ही हंसिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुछ छात्रों ने फूल साइज ड्रॉइंग शीट्स मे चित्र बनाये उनमे शिव सिंह वर्मा स्कूल की दिशा कुंभकार ने प्रथम, नूतन हिंदी की भूमि निर्मलकर द्वितीय एवं गीतिका सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेंट जेवियर्स, वंदे मातरम, टैलेंट पब्लिक सरस्वती शिशु मंदिर एवं मेन्नोनाइट के विद्यार्थियों ने एक्सीलेंट आर्ट का अवार्ड प्राप्त किया।
छात्रों की कृतियों की प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि भारत सरकार विद्यार्थियों के उत्थान को लेकर संवेदनशील है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत गंभीर हैं।

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से विद्यार्थियों को आगे जीवन मे आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए संबल मिलता है। परिश्रम, एकाग्रता और अनुशासन विधार्थी के आवश्यक गुण होते हैं तथा विधार्थी को शरीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त होकर निर्भीक होकर परिक्षाओं मे बैठना चाहिए। विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि छात्र जीवन ही मनुष्य की सफलता का आधार होता है। विद्यार्थियों के अंदर बेहतर करने और सीखने की ललक होनी चाहिये तथा परीक्षा के समय तनाव और कुंठा से खुद को दूर रखने के लिये छात्रों को योग, प्राणायाम जैसे अभ्यास भी अनिवार्य रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम को शशि पवार, कविन्द्र जैन, ज्ञानिक राम रामटेके, अज्जु देशलहरे आदि ने भी संबोधित किया। सरस्वती शिशु मंदिर, नूतन स्कूल, विधाकुंज स्कूल, टैलेंट पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, ज्ञान अमृत स्कूल, शिव सिंह वर्मा स्कूल, मेन्नोनाइट स्कूल, वंदे मातरम स्कूल जैसी नगर की ख्याति नाम स्कूलों के 150 से अधिक छात्रों ने परीक्षा से संबंधित विषय पर आकर्षक चित्रों के माध्यम से अपनी सृजन क्षमता का प्रदर्शन किया। निर्णायक के रूप मे सुश्री डॉ भारती नायडू, मोहन राव रणसिंह, डॉ दिनेश नाग एवं देशना लुंकड ने श्रेष्ठ चित्रों का चयन पुरस्कार हेतु किया। कार्यक्रम मे धनीराम सोनकर, विथिका विश्वास, महेंद्र पंडित, अखिलेश सोनकर, गोविंद ढिल्लों, चंद्रकला पटेल, लता सोनी, रेशमा शेख, रीतिका यादव, लीलाराम वैद्य, जय हिंदुजा, सहित स्कूल के छात्र छात्राएं, अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित हुए। सभी को एगजाम वारियर्स फाउंडेशन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। विजयी प्रतिभागियों को पीयूष बुक माल के सौजन्य से आकर्षक पुरस्कार दिये गए। कार्यक्रम आयोजन समिति के कविन्द्र जैन, अरविंदर मुंडी, बसंत गजेंद्र ने इस गरिमामयी कार्यक्रम मे आये अतिथियों तथा भाग लेने वाले छात्र छात्राओं तथा विद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।