
धमतरी | 40 डिग्री तापमान में गर्मी से व्याकुल हो रहे राहगीरों की परवाह करते हुए संतलहरी निवासी श्रीमती वर्षा खण्डेलवाल ने आम- पोदीने का शीतल पना बनाया।
उसके बाद अशोक खंडेलवाल,बिपिन दोशी,गोपाल शर्मा,दीपक जैन, पायल खण्डेलवाल
धनश्री जोशी, सोमू पटेल, वर्षा खण्डेलवाल, पराग दोशी ,गौरव लोहाना,सरिता दोशी ने बंधन बैंक के बाजू, रत्नाबाँधा रोड के किनारे स्टॉल लगाकर आम पना पिलाकर राहगीरों को गर्मी में राहत प्रदान किया।