पति -पत्नी सब्जी बेचने गये नगरी, चोर ने आलमारी तोड़कर पार कर दिए पचास हजार

285

धमतरी | ठेकेदार को पेमेंट करने के लिए आलमारी में रखे नगदी रकम की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली | प्रार्थी लक्ष्मी नारायण सोनकर गणेश चौक ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पुराने घर को तोड़कर पक्का मकान बनवा रहा है | लेबर एवं ठेकेदार का पेमेंट करने के लिए उन्होंने सोमवार को सिंडीकेट बैंक में जमा राशि में से 50000 निकालकर घर की अलमारी में रखा था| ठेकेदार को पेमेंट करने के लिए फोन लगाया लेकिन वह नहीं आया |

घर की आलमारी में पैसा को ताला बंद कर रख दिया | उन्होंने आगे बताया  कि 11 नवंबर की सुबह 11:30 बजे पत्नी के साथ सब्जी बेचने के लिए नगरी चला गया| हमेशा की तरह घर के मेन डोर में ताला नहीं लगाया था| रात्रि करीब 8:15 बजे सब्जी बेचकर वापस घर आया तो देखा तो आलमारी खुली हुई थी | आलमारी में रखे 50, 000 रुपए नहीं थे | इस बारे में अपने परिवार जनों से भी पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नही चला | लक्ष्मी नारायण सोनकर की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है