पति की स्मृति में स्वदेश में एक प्याऊ खोला

122

धमतरी | अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में निवासरत ,महाराष्ट्र के अमरावती की मूल निवासी श्रीमती सूर्या बेन शेठ ने अपने पति स्व. मनहर भाई शेठ की द्वितीय पुण्यतिथि परधमतरी शहर के राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए सार्थक टीम के माध्यम से शीतल जल के प्याऊ की व्यवस्था करवाई। गौरतलब है कि, श्रीमती सेठ ने गत वर्ष भी स्व. शेठ की स्मृति में धमतरी में एक प्याऊ खुलवाया था। श्रीमती शेठ ने परमार्थ का यह कार्य, लॉस एंजिल्स की अपनी मित्र एवं धमतरी की निवासी श्रीमती कृष्णा बेन वलिया के सुझाव पर , पिछले साल से शुरू किया था।पी. डबल्यू. डी. ऑफिस के सामने रत्नाबांधा रोड में निर्मित इस प्याऊ का उदघाटन, समाजसेवी बिपिन भाई दोशी,एवं उनके छोटे भाई अरविंद भाई दोशी,जो वर्तमान में गुजराती समाज धमतरी के अध्यक्ष हैं, ने स्वास्तिक अंकित कर किया।

प्याऊ के उद्घाटन के पश्चात प्याऊ में उपस्थित रसीला बेन दोशी,गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल,पराग दोशी , सुभाष मलिक ,धनश्री जोशी ,राधिका जोशी एवं सार्थक टीम के संयोजक डॉ. सरिता दोशी एवं गौरव लोहाना ने राहगीरों को ठंडा मठा पिलाया। और उसके बाद जल सेवा की शुरुआत की गई।
संयोजक ने बताया कि, उनकी टीम के द्वारा विगत 19 वर्षों से गर्मियों में, दो से ढाई माह के लिए प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। और वे सामाजिक सेवा की गतिविधियों को व्हाट्सएप,फेसबुक आदि सोशल मीडिया में पोस्ट करते हैं। एवं अखबार में प्रकाशन के लिए भेजते हैं। उन्हें पढ़कर, सहृदय व्यक्ति, टीम के सदस्यों से संपर्क कर अपनी भावना या इच्छानुसार सहयोग राशि या सामग्री प्रदान करते हैं। प्याऊ के लिए, नागरिकों के सौजन्य से राहगीरों के लिए शर्बत, मठा, आम पना आदि का भी सहयोग मिल जाता है।
प्याऊ के उद्घाटन के अवसर पर बाबूलाल, राजकुमार, राजा,देवेंद्र, प्रकाश,भागवत, रामनाथ ने पानी पिलाने में सहयोग किया।