पति की दीर्घायु हेतु रखा वट सावित्री का व्रत की पूजा अर्चना

553

धमतरी – पति की दीर्घायु होने के लिए महिलाओं के द्वारा वटसावित्री का व्रत रखते हुए बरगद के वृक्ष की पूजा अर्चना करते हुए 108 फेरे लेने का शास्त्रगत विधान है किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते महिलाएं असमंजस में थी कि वे पूजा विधान को कैसे संपन्न करेंगे उक्त बात की जानकारी वार्ड के पार्षद राजेंद्र शर्मा को दिए जाने पर उन्होंने युवाओं को आगे करते हुए कहां की अंबेडकर वार्ड सहित आसपास के सभी वार्डों में जहां-जहां भी वट वृक्ष के नीचे मात्र शक्तियों द्वारा पूजा करते हुए आस्था और श्रद्धा प्रकट किया जाता है वहां वहां कोरोनावायरस के प्रोटोकाल के तहत सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए पूजा विधान को संपन्न करने की व्यवस्था की जाए गौरतलब है कि उक्त कार्य में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग रहा जिसकी तैयारी हेतु कल से ही निगम अमला जुट गया था स्थानीय आमातलाब मे पं.घनश्याम दिवेव्दी ने पूर विधि विधान से वट सवित्री के महत्ता संम्बन्धित कथा का श्रवण कराते हुवे पूजा अलसुबह सपन्न करवाई, उक्त अवसर पर संवेदनशील युवाओ मुकेश शर्मा ,कुलेश सोनी ,अशोक साहू ,राजा गुप्ता ,रमेश रजक सहित अनेक लोगों ने कोरोना वायरस के समूल नष्ट करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।


वटसवित्री का व्रत रखते हुए पूजा अर्चना करने वाले मे प्रमुख रूप से सरिता शर्मा अनीता द्विवेदी सरोज देवांगन बबीता यादव निर्मला तिवारी संध्या ठाकुर ममता ठाकुर कुमारी बाई राजपूत गीता बाई साहू किरण साहू शशि बघेल शामिल है ।