
धमतरी | सार्थक विद्यालय की संचालिका एवं पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप की संयोजक डॉ. श्रीमती सरिता दोशी एवं गौरव लोहाना तथा द्रोणा इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को द्रोणा इंस्टीट्यूट में करियर गाइडेंस का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में 10वीं से बीएससी तक की 15 बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिसमे उनको विषय चयन एवं कैरियर चयन से लेकर कैसे सफल हों तक की जानकारी संस्था के संचालक सनत रायपुरिया, डिगेश सिन्हा एवम भूपेश सिंह ने दिया अपने वक्तव्य में संरक्षक ज्ञानेश सिन्हा ने छात्राओं को बताया कि, ईमानदारी पूर्वक की गई रोज की थोडी सी मेहनत एक दिन बहुत बड़ा सकारात्मक परिणाम देती है। शासकीय सेवा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जुनून चाहिए अभाव कभी भी बाधक नही बनती |

डॉ. सरिता दोशी ने अपने पढ़ाई जीवन को याद करते हुए कहा कि, मायने ये नही रखता कि,आप किस विषय की डिग्री ले रहे हैं ,वर्तमान में आवश्यकता अच्छे प्रशासनिक क्षमता वाले अधिकारियों की है और आप युवा पीढ़ी ही सरकार की उस आवश्यकता की आपूर्ति कर सकते हैं।
इसलिए हमारी ओर से आपके सेलेक्शन के लिए जो भी जरूरत महसूस होती है आप बतावें हम अपनी ओर से पूरी तन्मयता से उसकी आपूर्ति करेंगे ,इसी क्रम में सार्थक संस्था की संचालिका द्वारा 5 प्रतिभागियों को द्रोणा इंस्टीट्यूट में अपने स्वयं के खर्च पर एडमिशन दिलाया गया ताकि उन बच्चियों को अपने सपने साकार करने में कोई भी परेशानी न हो ,
इसके पश्चात छात्राओं ने अपने विषयों के संदर्भ में बहुत से सवाल पूछे और मार्गदर्शन भी लिया।
पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप की छात्राएं- साक्षी देवांगन, आकांक्षा साहू, मनीषा देवांगन, पलक सोनी, नंदनी मंडावी, तुलेश्वरी सिन्हा, योगेश्वरी साहू, कुलेश्वरी सिन्हा, डिंपल सोनकर, ममता साहू, माधुरी मारकंडे, मंजुला साहू, हिमांशी देवांगन, भाविका साहू, रागिनी सिन्हा ने करियर गाइडेंस की क्लास में सम्मिलित हुईं |
कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव लोहाना ने सार्थक संस्था की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कोरोना काल को देखते हुए आप सभी प्रतिभागियों को पीएससी एवं व्यापम की परीक्षा में टॉप करके धमतरी का नाम रौशन करने का प्रयास करना चाहिए।






