
कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर का शाकम्भरी जयंती उत्सव हुआ संपन्न
धमतरी | इस वर्ष भी छेरछेरा पुन्नी के दिन कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी जयंती मनाया गया, जिसमे धमतरी नगर में समाज के महिला पुरुष के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली गई, जिसका धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के द्वारा कलश यात्रा का स्वागत बालक चौक में किया गया। उसके उपरांत वे रात्रि में पटेल समाज सभा भवन पहुंची जहां विधायक का पटेल समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा पटेल समाज सदा त्याग व समर्पण की भावना से माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना करते है बड़ी मेहनत से साग सब्जी का उत्पादन करते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, अशोक पटेल, राज अध्यक्ष सगुन पटेल, नगर अध्यक्ष भूषण पटेल, उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, सचिव धनीराम पटेल, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, बबला पटेल, नील पटेल, प्रकाश पटेल, प्रहलाद पटेल, गोविंद पटेल, गजेंद्र पटेल, मुकेश पटेल, विनय पटेल, भागवत पटेल, विजय पटेल, कमलेश पटेल, हर्षद पटेल, राजा पटेल, प्रदीप पटेल, गोविंद पटेल, हेमंत पटेल, चंद्रकला पटेल, विमला पटेल, जानकी पटेल रमा पटेल, पद्मिनी पटेल, प्रमिला पटेल व बड़ी संख्या में मरार पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे।