
धमतरी | परीक्षा केन्द्र क्रमांक-3301,बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में पं.सुंदरलाल शर्मा व्दारा दिनांक 15.02.2025 को प्रथम एवं व्दितीय पॉली में आयोजित होने वाली बी.ए.-प्रथम, एवं व्दितीय व बी.एस.सी.अंतिम की परीक्षा महाविद्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन 2024-25 के मतगणना होने के कारण अब मेनोनाईट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी में आयोजित होगी। समस्त परीक्षार्थी महाविद्यालय द्वारा बनाये गये उपकेन्द्र मेनोनाईट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धमतरी में प्रथम पॉली समय-प्रातः 9ः30 बजे तक एवं व्दितीय पॉली दोपहर 1ः30 बजे तक उपस्थित होकर दिनांक 15.02.2025 की परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ सम्मिलित होवें।