पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ जूडो की टीम लेकर खेलो इंडिया उदयपुर राजस्थान लेकर पहुंचे डॉ. बाँधे

15

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ जूडो की टीम लेकर खेलो इंडिया उदयपुर राजस्थान लेकर पहुंचे डॉ. बाँधे

उदयपुर राजस्थान में खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ की टीम लेकर पहुंचे डॉ. चंद्रशेखर बांधे खेल अधिकारी के नेतृत्व में खिलाड़ी प्रियांशु ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब वे स्वर्ण पदक के लिए फाइनल मुकाबले में उतरेंगे
यह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित है। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से प्रियांशु को हार्दिक शुभकामनाएँ! पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविधालय शारीरिक शिक्षा विभाग डायरेक्टर प्रो. डॉ. रीता वेणुगोपाल ने खिलाड़ी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रो. राजीव चौधरी ने कहा आपकी उत्कृष्ट प्रतिभा, समर्पण और निरंतर मेहनत ने आज आपको इस उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुँचाया है। आपकी जीत न केवल आपके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह आपके अनुशासन, धैर्य और संघर्षशीलता का प्रमाण भी है। कन्या महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ. अनिता ने बताया की डॉ. बाँधे का प्रयास हमेशा सार्थक रहा है।खेल और खिलाड़ियों के प्रति बहुत लगन से साथ काम करते है। उनके द्वारा अभी खेलो इंडिया में डॉ. बाँधे को खेलों इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ को प्रेजेंट करने का अवसर मिला और उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर रहे है। खिलाड़ी प्रियांशु नेताम, डॉ. बांधे और रविशंकर विश्वविद्यालय को भी बहुत बहुत बधाई।