
धमतरी | नेहरू स्कूल परिसर में संचालित पं. मोतीलाल नेहरू प्राथमिक शाला क्र. 5 में हिंदी दिवस के उपलक्ष में कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्वच्छता से सही व्याकरण सहित लिखावट के आधार पर,प्रथम स्थान पर कक्षा दूसरी का छात्र नीरज राजपूत आया। द्वितीय भाग्यश्री कक्षा दूसरी, तृतीय शहर बानो कक्षा तीसरी एवं मयंक ढीमर पांचवी चतुर्थ स्थान पर रहे।
प्रभारी प्रधान पाठक निरेश ध्रुव ने बताया कि, स्कूल के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। साधारण परिवारों से संबद्धता और सीमित संसाधनों के बावजूद सभी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भरपूर आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करते हैं।
सहायक शिक्षक थामस साहू ने जानकारी दी कि , कहानी लेखन में चयनित इन चारों बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।