पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन

197

आंदोलन को अब उग्र करेगा संघ-: विश्वकर्मा
मांग पूरी न कर जनहित तथा गांव के विकास को बाधित कर रही है सरकार-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी । राज्य सरकार द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में पंचायत सचिवों को सरकार में आने के बाद शासकीय करण किए जाने के वादे को याद दिलाते हुए अविलंब मांग को पूरा करने तथा वादा निभाने के लिए पंचायत सचिव संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर कलम बंद काम बंद हड़ताल किया जा रहा है जिसके अंतर्गत धमतरी विकासखंड के 70 पंचायत सचिव गांधी चौक में 16 मार्च से आंदोलन पर जाते हुए धरना दे रहे हैं शुक्रवार के दिन पंचायत सचिवों के द्वारा धूप में खड़े होकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया तथा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया कि उनकी मांग की करण को शीघ्र पूरा किया जाए नहीं तो आगामी समय में राज्य स्तर पर राजधानी में बड़े आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन का सामना करने के लिए राज्य सरकार तैयार रहे संघ के अध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा ने बताया कि लोकतांत्रिक पद्धति से शांतिपूर्ण तरीके से शासन प्रशासन तथा सरकार का ध्यान निरंतर आकर्षित कराने के बाद भी शासन सरकार मौन साधे हुए हैं ।

अब उन्हें कुंभकरण जगाने के लिए आंदोलन किया जाएगा वही आंदोलन का समर्थन करने के लिए पहुंचे नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आज की स्थिति में जनहित की जितनी भी योजनाएं पंचायत के माध्यम से गांव में क्रियान्वित होती है वह सब ढप पड़ गई है बुनियादी विकास के कार्य प्रभावित हो गए हैं ऐसे में शासन के नुमाइंदे जनता के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं पंचायत सचिवों को राहत देते हुए फिर से अपने कार्य में लौटाया जाना समय की मांग है। अर्धनग्न प्रदर्शन कर किए जा रहे आंदोलन में स्वामी योजनाओं में श्रीराम सिन्हा, घनश्याम साहू ,भूपेश सिन्हा ,अभिषेक तिवारी, चुन्नीलाल साहू, सुभाष साहू, रामस्वरूप साहू, ओंकार प्रसाद साहू, जीवन लाल साहू, अशोक साहू, केशव राम साहू, होरी लाल साहू, दधीचि अग्रवाल, अनिल साहू, सियाराम यादव, कोमल सिंह नेताम, गीता बंजारे, मोहिनी साहू, असलम खान, पूर्णिमा साहू, प्रमुख रूप से शामिल है।