
आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग किश्तों में कुल 2,54,000/-का किया गया था धोखाधड़ी
धमतरी l मिली जानकारी के अनुसार बिशाखा साहू पति मनबोधी साहू उम्र 50 वर्ष पता संजय नगर कुरूद के छोटे बेटे पंकज साहू की पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी लगा दूगा कहकर बहला फुसलाकर आरोपी द्वारा प्रार्थियां से अलग अलग किश्तो में कुल 2,54,000/- रूपये नगद लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर थाना कुरूद के अपराध क्र.73/21 धारा 420 भादवि० की अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान प्रार्थियां व गवाहों के कथन, प्रार्थियां का बैंक स्टेटमेंट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर आरोपी को पता तलाश कर अभिरक्षा मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी भुनेश्वर कुमार सिन्हा पिता बरन राम जैन उम्र 44 वर्ष साकिन बरकई सडक पारा जिला कांकेर द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 02.04.2023 के बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमांड पर भेजा जा रहा है।
आरोपी भुनेश्वर कुमार सिन्हा पिता बरन राम जैन उम्र 44 वर्ष साकिन बरकई सडक पारो जिला कांकेर (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट,उनि०महेश साहू, आरक्षक मनोज साहू,डुगेश साहू का विशेष योगदान रहा।