
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल, नेहरू प्राथमिक शाला क्रमांक 5, आंगनबाड़ी केंद्र ने संयुक्त रूप से नेहरू स्कूल कैंपस में आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि- श्रीमती पूर्णिमा रजक (पार्षद -नयापारा वार्ड धमतरी), अध्यक्षता- डॉ. अनिल रावत (संरक्षक- सार्थक स्कूल धमतरी), विशिष्ट अतिथि- प्रभा रावत (सदस्य- सार्थक स्कूल धमतरी) एवं गजानंद रजक (समाज सेवी नयापारा वार्ड धमतरी), नीरेश ध्रुव (प्रधान पाठक -नेहरू स्कूल धमतरी) एवं पद्मिनी साहू (आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 नयापारा वार्ड धमतरी) ने दीप प्रज्वलित कर गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बच्चों ने अभिनंदन गीत गाकर और सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने उद्बोधन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया ।
इसके पश्चात पूर्णिमा रजक और डॉ.अनिल रावत द्वारा झंडा फहराया गया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चे भारती पटेल भारत माता की वेश भूषा में और विनीत, मनीषा, कुलदीप ने मिलकर “ए देश मेरे तेरी शान के सदके | और बेबी, मनोहर, इशिका ने “जय हो | देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। सभी अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों की प्रस्तुति देख एवं उनमें आए परिवर्तन को देखते हुए बच्चों एवं प्रशिक्षकों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर थॉमस साहू, शांता यादव, निर्मला, मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।