नेशनल क्रिकेटर,सजल शर्मा धमतरी के रिसाई पारा पूर्व में मतदान किया।

61

धमतरी | जिले के एकमात्र ड्यूस बॉल क्रिकेटर जिन्होंने एसजीएफआई भारत सरकार द्वारा आयोजित क्रिकेट में तीन बार अंडर 14 अंडर 17 अंडर-19, राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में शामिल होकर जिले का नेतृत्व किया , उन्होंने लोकतंत्र के कुंभ मे अपना मतदान , भिलाई से पहुंचकर रिसाई पारा (पूर्व) धमतरी में किया। ज्ञात हो कि सजल शर्मा बी .टेक. मैकेनिकल की डिग्री ऑनर्स में 87% अंक लेकर, भिलाई में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रहे हैं।”उन्होंने धमतरी जिला के सभी युवा मतदाता ,साथी और खिलाड़ियों से अपील की है कि वह भी अपना महत्वपूर्ण समय में से मतदान कार्य को सर्वोपरि मानते हुए वोटिंग कार्य में शामिल होकर मतदान कर अपना योगदान, देश के विकास में करें।